-बेलाखेडा व साहबगंज क्षेत्र मे हो रहा जमकर अवैध खनन--
- अल्हागंज। जलालाबाद तहसील क्षेत्र के कस्बा अल्हागंज में मिट्टी खनन माफियाओं के द्वारा रात में जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है, जिससे राजस्व विभाग को लाखों की क्षति हो रही है। रात भर ट्रालियां दौड रही है प्रशासन सो रहा है।
कस्बा में लगातार पिछले कई दिनों से मिट्टी का अवैध रूप से जेसीबी मशीन के द्वारा खनन किया जा रहा है।रात के अधेरे में जेबीसी मशीन से मिट्टी खोदकर ट्रैक्टरों की ट्रॉली में भरकर800-1000 रुपये प्रति ट्रॉली की दर से बेची जा रही है। जिससे राजस्व विभाग को हजारों रुपये की क्षति हो रही है। माफिया रातों रात मिट्टी का खनन करते हैं। खनन माफिया के पास मिट्टी उठाने का कोई भी परमिट नहीं है। बेलाखेडा नदी के किनारे JCB मशीन लगाकर एक दर्जन से अधिक ट्रेक्टर ट्रालियों मे बालू मिट्टी भर कर कस्बें ममे बिक्री की जा रही है। वही साहबगंज नदी के किनारे से भी अवैध खनन कर मार्केट मे बिक्री की जा रही है। प्रतिदिन के इस खेल मे राजस्व के अलावा नदी का भी नुकसान हो रहा है। बाढ आने पर गांवो मे खतरा बढ जाता है। फिर भी माफिया अवैध खनन चला रहे है। अधिकारियों की लापरवाही और कर्मचारियों की जेब गर्मी प्रतिदिन के इस खेल मे लगीई हुई है। रात भर कस्बा अल्हागंज के चारों ओर मिट्टी का अवैध खनन जोरों पर होता देखा जा सकता है। बिना किसी रोक टोक के माफियाओं द्वारा अवैध खनन करके मिट्टी बेचने का गोरखधंधा जोरों पर चल रहा है।