Type Here to Get Search Results !

विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था चौपट अध्ययापक खेल रहे दंगल, लोगों में आक्रोश

  • अल्हागंज। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर पिडरिया मेंअध्ययापको ने विद्यालय को शिक्षा की जगह लडाई का मैदान बना दिया हर छोटी बात चाहे हो या बच्चों को मिलने बाला एएमडीएम किसी न किसी बात पर अध्यापक एक दूसरे को गालीगलौज के साथ लडाई लडते रहते है इस कारण बच्चों की शिक्षा चौपट हो रही है अभिभावकों में आक्रोश फैला हुआ है।

बुधवार को हुए फिर अध्ययापको के विवाद मे ग्रामीणों व अभिभावकों ने भी भाग लिया ग्राम प्रधान अशोक सिंह ने भी मामले की गम्भीरता समझते हुए अधिकारियों को जानकारी दी मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था का हाल बेहाल है। शिक्षकों के आने-जाने का कोई समय सीमा नहीं है। ऐसे में बच्चे विद्यालय तो आते हैं लेकिन उसका ज्यादातर समय खेल कूद में ही बीत जाता है। बच्चों को भोजन समय से नही मिलता अध्यापक एक दूसरे को गालीगलौज व लडाई करते रहते है दिन बच्चे अध्ययापको की लडाई ही देखते रहते है जिससे बच्चों को मानसिक तनाव मे रहते है। एमडीएम की व्यवस्था चौपट है। यहा अध्ययापको की लडाई मे बच्चे पिस रहे है छोटे छोटे बच्चों को भोजन भी नही दिया जा रहा है। काफी समय से चल रही अध्ययापको की लडाई मे खण्ड शिक्षाधिकारी खामौश बैठे हुए है न तो कार्यवाही कर रहे हहै न ही इन लोगो का ट्रासफर अन्य जनपद मे कर रहे है। गृह जनपद पडोस के होने के कारण आपसी विवाद दिन भर बना रहता है। बुधवार को विवाद इतना बड गया कि पढाई के दौरान ग्रामीण व अभिभावकों ने मौके पर पहुच कर विवाद को शांत कराया लेकिन विवाद बढता चला गया बच्चो की पढाई ठप्प रही।ग्राम प्रधान ने बेसिक शिक्षाधिकारी से सभी अध्ययापको का ट्रासफर अन्य जगह करने को कहा है। विवाद की स्थिति मे बच्चों का भविष्य बिगडता चला जा रहा है। अध्ययापको ने विद्यालय को दगंल का मैदान बना कर रख्खा है।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C