- शाहजहांपुर/खुटार। नगर पंचायत खुटार में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में धांधली की बातें दिन पर दिन खुलती ही जा रही हैं। पीएम आवास योजना की पात्रता के लिए जिन लेखपालों और कर्मचारियों को सर्वे में लगाया गया था। उन्होंने भी काफी खेल किया और कई ऐसे लोगों के नाम भी पीएम आवास योजना की पात्रता सूची में शामिल कर दिया, जो पहले से ही करोड़पति और लखपति हैं। यही नहीं डूडा के पर्वेक्षकों ने भी मोटी रकम लेकर इन कथित गरीबो का जियो टैग कर उन्हें धनराशि स्वीकृत कराने में अहम भूमिका निभाई।
सर्वे करने वाले लेखपालों और कर्मचारियों ने पात्रता सूची जिन लोगों के नाम अपने निजी स्वार्थबस शामिल किए उनमें खुटार कस्बे के नरायणपुर मोहल्ले में रहने वाले करोड़पति सर्राफा व्यापारी हरीराम गुप्ता के बेटे राहुल गुप्ता की पत्नी नेहा गुप्ता, इनकम टैक्स की वकील किरण वर्मा, साधन सहकारी समिति चांदपुर के सचिव रामबाबू दीक्षित की पत्नी मनुदेवी दीक्षित, बगियानाथ मोहल्ले के सभासद रामेंद्र कुमार की बहन बंडा के इंदलपुर निवासी सावित्री देवी पत्नी कामता प्रसाद, सर्राफा व्यापारी रामसेवक गुप्ता के बेटे दीपक कुमार गुप्ता आदि समेत तमाम ऐसे लोग है। जिनके नाम खुटार नगर पंचायत में पहले से कई मकान है और उनका लाखों करोड़ों रुपए का उनका अपना बिजनेस है। लेकिन सुविधा शुल्क की चाह में सर्वे करने वाले कर्मचारियों ने इन करोडपतियो, लखपतियों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का लाभ दिलवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। नागरिकों ने ऐसे कथित गरीबों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई कराए जाने की मांग जिला प्रशासन से की है। खुटार खबर