Type Here to Get Search Results !





 




दूध में वृद्धि करने हेतु कृषकों को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया

 

--कृषक को 5100 रुपये का डिमाण्ड ड्राफ्ट एवं प्रतीक चिन्ह के रूप में पीतल की धातु पर भारतीय गौवंश की गाय एवं बछड़े के साथ नन्दबाबा की मूर्ति पुरस्कार
  • शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में दुग्ध विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत भारतीय गौवंश की गाय के दूध में वृद्धि करने हेतु कृषकों को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए नन्द बाबा पुरस्कार विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी एसबी सिंह ने दिया। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड स्तर पर पंजीकृत दुग्ध समिति के माध्यम से भारतीय गौवंश की गाय का वर्षभर में संस्था को समिति के सदस्य द्वारा 1500 ली. दूध या उससे अधिक दूध आपूर्ति करती है का चयन किया जाता है। उस कृषक को 5100 रुपये का डिमाण्ड ड्राफ्ट एवं प्रतीक चिन्ह के रूप में पीतल की धातु पर भारतीय गौवंश की गाय एवं बछड़े के साथ नन्द बाबा की मूर्ति पुरस्कार स्वरूप दी जाती है।

उक्त के समक्ष वर्ष 2021-22 में दुग्ध संघ द्वारा विकास खण्ड कॉट की पंजीकृत दुग्ध समिति सिसोरी की सदस्या मनीशा देवी पत्नी राधेश्याम एवं विकासखंड तिलहर की पंजीकृत दुग्ध समिति बतलैया की सदस्या अनुपम गंगवार पत्नी शरद गंगवार तथा विकास खण्ड सिंधौली की पंजीकृत दुग्ध समिति ढकिया हमीदनगर की सदस्या आरती देवी पत्नी उदय कुमार मिश्रा द्वारा विकास खण्ड स्तर पर सर्वाधिक दूध देने के फलस्वरूप 25 अगस्त को मुख्य विकास अधिकारी ने तीनों सदस्यों को 5100 का डिमाण्ड ड्राफ्ट एवं प्रतीक चिन्ह नन्दबाबा पुरस्कार स्वरूप वितरण किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C