--रौजा से अरविंद सक्सेना की रिपोर्ट
- शाहजहांपुर। नगर निगम एवं प्रवर्तन दल की टीम ने मुखबिर की सूचना पर रोजा अड्डा स्थित कई दुकानों पर छापा मारकर भारी मात्रा में पॉलिथीन तथा प्लास्टिक से निर्मित गिलास जप्त किए हैं। जिनको प्रवर्तन दल की टीम मुख्यालय ले गई है। कई दुकानों पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन पकड़े जाने की खबर आपकी तरह फैल गई तथा पॉलिथीन माफिया अपनी अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए। बता दें कि रौजा क्षेत्र में नगर निगम के अधिकारियों को प्रतिबंधित पॉलिथीन का भारी मात्रा में अवैध भंडारण होने की शिकायतें मिल रही थी।
जिसके चलते नगर निगम तथा प्रत प्रवर्तन दल की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में रोजा अड्डा की कई दुकानों पर छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान जाहिद अली के गोदाम में भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन ब प्लास्टिक से निर्मित गिलास भारी मात्रा में बरामद किए। प्रवर्तन दल की कार्रवाई के दौरान दुकान स्वामी से काफी नोकझोंक हुई दुकान स्वामी का आरोप था कि हम लोग तो छोटे दुकानदार हैं जहां से पॉलिथीन की सप्लाई की जा रही है वह गोदाम केरूगंज बा बहादुरगंज में हैं। जहां नगर निगम द्वारा कार्रवाई करने का साहस नहीं जुटाया जाता है। और छोटे दुकानदारों को पॉलिथीन के नाम पर परेशान करो पीड़न किया जाता है। लेकिन प्रवर्तन दल की सख्ती के चलते सभी प्रतिबंधित पॉलिथीन तथा निर्मित गिलासों को जप्त कर लिया गया। जिनको नगर निगम कार्यालय ले जाया गया है। जहां आरोपी दुकानदार पर जुर्माना वसूल किया जाएगा।