--विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक,स्वैच्छिक संगठनों ने संविधान की प्रस्तावना की ली शपथ
--सभी सरकारी कार्यालयों,स्कूल कॉलेजों आदि में आयोजित किए गए कार्यक्रम, सविधान के बारे में दी गई विस्तार से जानकारी
--लोकभवन लखनऊ से मा.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण उपस्थित अतिथियों द्वारा देखा व सुना गया
- शाहजहांपुर/ जनपद के जनप्रतिनिधियों की गरिमामई उपस्थिति में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के अध्यक्षता में 75वां संविधान दिवस कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में मनाया गया। जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर बाबासाहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं, गणमान्य व्यक्तियों तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री के संविधान दिवस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा व सुना गया। संविधान दिवस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल के बच्चों द्वारा संविधान पर आधारित गीत, नाटक सहित आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
जीएफ कॉलेज की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा कोमल पांडे द्वारा संविधान के संबंध में बताया गया। सुदामा प्रसाद बाल विद्या मंदिर के बच्चों द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया तथा आर्य महिला इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा संविधान पर आधारित गीत प्रस्तुत किये गये। इस दौरान संविधान के मूल्यों, आदर्शों, मौलिक कर्तव्यों के महत्व के संबंध में बताया गया। जिलाधिकारी द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर शपथ दिलाई गई। जिलाधिकारी ने कहा कि आज ही के दिन हमारा संविधान अधिनियमित, अंगीकृत किया गया था, 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने औपचारिक रूप से भारत के संविधान को अपनाया था, जिसे 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया, उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 26 नवंबर एक महत्वपूर्ण दिन है। आजादी के अमृत काल में 75 वर्ष पूर्ण होने पर संविधान दिवस के कार्यक्रम की गतिविधियां वर्षभर आयोजित की जाएंगी जिसमें शिक्षा विभाग, पंचायतराज विभाग, पंचायतों, नगरीय निकायों आदि की प्रमुख भूमिका होगी। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को संविधान की भावना के अनुरूप अपने कर्तव्य पालन करने का संकल्प दिलाया। जनपद में विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, स्वैच्छिक संगठनों ने भी कार्यक्रम आयोजित किए तथा संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली, समस्त उच्च, माध्यमिक, प्राथमिक शिक्षा संस्थाओं में संविधान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। संविधान दिवस कार्यक्रम राष्ट्रगान के बाद समापन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश एस, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार ,भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ वाल्मीकि सहित अन्य उपस्थित रहे।