Type Here to Get Search Results !

सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाते शिक्षक

 

  • बंडा/शाहजहांपुर। सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी सरकारी विद्यालयों में शिक्षक समय से नहीं पहुंच रहे हैं। जिससे छात्रों की पढ़ाई राम भरोसे चल रही है। शिकायत के बाद उच्च अधिकारियों ने जांच की बात कही है।
ब्लाक बंडा के तमाम स्कूलों में शिक्षकों के समय से न पहुंचने व स्कूल से गायब रहने की शिकायतें सामने आती रहती है। ब्लाक के मंगलवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिलंदपुर कुरसंडा में सुबह 9.20 तक केवल एक ही शिक्षक विद्यालय पहुंचे थे। जबकि एक शिक्षक ड्यूटी से नदारद थे‌। एक शिक्षक का दूसरे विद्यालय से अटैचमेंट बताया गया। लगभग 10 बजे प्रार्थना के बाद विद्यालय में एक शिक्षक के सहारे शिक्षण कार्य शुरू किया गया। इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी से वार्ता की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि एक शिक्षक का अटैचमेंट दूसरे विद्यालय में किया गया है। अनुपस्थित शिक्षक के विरुद्ध नोटिस जारी कर कार्यवाही की जाएगी। वह स्वयं स्कूल जाकर मामले की जांच करेंगे। ऐसा हाल एक विद्यालय का नहीं है ऐसे तमाम विद्यालय हैं जहां पर कुछ शिक्षक जुगाड़ के भरोसे अनुपस्थित रहकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जब विद्यालयों में शिक्षक ही नदारद रहेंगे तो बच्चों का भविष्य कैसा होगा। तमाम जगहों पर शिकायतों के बाद भी ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई न कर उनके हौसलों बुलंद किए जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies