- शाहजहाँपुर। थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने 25000 रुपये का इनामी व थाना रामचन्द्र मिशन पर पंजीकृत अभियोग मे वांछित अभियुक्त अरविन्द कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर एक तमन्चा 315 बोर बरामद किया।
प्रभारी निरीक्षक थाना रामचन्द्र मिशन के नेतृत्व में स्वाट टीम, थाना रामचन्द्र मिशन व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने आलोक कुमार निवासी मो. गढी गाडीपुरा के द्वारा मु.अ.सं. 304/24 धारा 109/125/351(2)/352 के तहत अभिनव मिश्रा, हर्षित मोर्या, आशीष मिश्रा अरविन्द गुप्ता निवासी सराय काइया ने पंजीकृत कराया था। मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्त अरविन्द कुमार गुप्ता के सम्बन्ध में स्वाट टीम व सर्विलान्स की सूचना पर समय करीब 11.30 बजे रोजा अण्डरपास के पास नया सेटेलाइट बस अड्डा से पुलिस ने हिरासत में लिया। अभियुक्त से पूछताछ कर मुकदमा की घटना में प्रयुक्त शस्त्रों की बरामदगी हेतु अभियुक्त द्वारा बताये गये स्थान हरदेव थाने के किनारे से एक तमन्चा बरामद हुआ। पुलिस ने इनामिया बदमाश को जेल भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसओजी व सर्विलांस सेल एवं रामचंद्र मिशन प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता मौजूद रहे।